ताजा खबर

कुएं में गिरे दुर्लभ प्रजाति के कस्तूरी बिलाव को बाहर,
09-Mar-2022 1:55 PM
 कुएं में गिरे दुर्लभ प्रजाति के कस्तूरी बिलाव को बाहर,

वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी का बचाव अभियान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 9 मार्च।
वन विभाग दुर्ग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कुएं में गिरे दुर्लभ प्रजाति के कस्तूरी बिलाव को सुरक्षित बाहर निकाल कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया है।
वन विभाग दुर्ग डीएफओ शशि कुमार के दिशा निर्देश अनुसार वन्य प्राणी कस्तूरी बिलाव का जिला बेमेतरा ग्राम जिया में खेत के कुएं से बचाव कर वन क्षेत्र में छोड़ा गया। कस्तूरी बिलाव का रेस्क्यू वन विभाग एवं नोवा नेचर द्वारा किया गया। कबर बिज्जू की यह प्रजाति दिखने में अद्भुत है। अभी तक इस रंग में ग्रामीणों ने नहीं देखा है, क्योंकि ये ज्यादातर काले रंग में दिखाई देते हैं।  

ग्राम जिया जिला बेमेतरा में किसान योगेश्वर चौबे के खेत में बने कुए के अंदर किसी वन्य प्राणी के गिरे होने का अंदेशा जब किसान को हुआ तो किसान पुत्र गगन चौबे ने वन विभाग के वन मंडल अधिकारी से फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी।
दुर्ग वन मंडल अधिकारी शशि कुमार के मार्गदर्शन पर एक संयुक्त टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया।

बेमेतरा एसडीओ एमआर साहू एवं वन विभाग कर्मचारियों के साथ नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य अजय पाटिल द्वारा रेस्क्यू किया गया। मौके पर पहुंचने पर गहरे कुएं में वन्य प्राणी जिसकी पहचान छोटा भारतीय कस्तूरी बिलाव के रूप में की गई,  कुएँ के अंदर से स्वयं से निकलने में असमर्थ था।
उसकी सुरक्षा का ख्याल रखते कुएं में उतर नोवा नेचर अजय ने छोटा भारतीय कस्तूरी बिलाव को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। वन मंडल अधिकारी के दिशा निर्देश पर इसे वन क्षेत्र में छोड़ा गया, ताकि यह स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर सकें।

इस प्राणी को कस्तूरी बिलाव या गंधबिलाव भी कहा जाता है, एशिया और अफ्रीका के ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (विशेषकर वनों) में मिलने वाला यह एक छोटा पतला बिल्ली के आकार का मिलता-जुलता निशाचरी स्तनधारी होता है। कस्तूरी बिलाव में अपनी दुम के नीचे एक गंध ग्रंथि से एक विशेष प्रकार की कस्तूरी गंध उत्पन्न करने की क्षमता होती है। यह आसानी से पेड़ों में चढ़ जाते हैं और आम तौर पर रात्रि में ही बाहर निकलते हैं। ये छोटे भारतीय सिवेट चूहों, पक्षियों, सांपों, फलों, जड़ों और केरियन खाते हैं।


अन्य पोस्ट