ताजा खबर
पुरानी पेंशन योजना की घोषणा के संकेत, कुछ सेवाओं में सेस भी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 8 मार्च। सीएम भूपेश बघेल बुधवार को वित्त मंत्री के रूप में सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे। बजट के एक लाख करोड़ से अधिक के होने का अनुमान है। बजट में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा कर सकते हैं, बजट में स्कूल शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर बड़ी राशि का प्रावधान किया जा सकता है।
सीएम बघेल प्रश्नकाल के बाद अपनी सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे। दो साल के कोरोना काल में हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए सीएम ने कई विभागों को अपनी आय बढ़ाने का उपाय करने कहा था। विभागों ने अपनी रिपोर्ट सीएम को दे दी है। सूत्रों के अनुसार कल वे कुछ सेवाओं में सेस लगाया जा सकता है।
बजट में राजीव मितान क्लब, खेतीहर मजदूर न्याय योजना, और ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क जैसी योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया जा सकता है। सरकार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी स्कूल खोलने जा रही है। इस साल 32 स्कूल खोले जा रहे हैं। इसके लिए भी राशि दी जाएगी। खेलों के विकास के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत 7 नए सांई सेंटरों के लिए भी राज्यांश दिया जाएगा। बजट में आधा दर्जन नई तहसीलों की घोषणा की जा सकती है। साथ ही 4 नए जिलों की स्थापना के लिए भी राशि का प्रावधान होगा। इनके लिए करीब 100 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाते हुए सीएम कुछ दुकानें कम करने की घोषणा कर सकते हैं। इस बार चाइल्ड बजट भी लाया जा रहा है। जिसमें लगभग 22 विभागों की हिस्सेदारी रहेगी। कल बजट भाषण में सीएम विभागवार हिस्सेदारी की घोषणा करेंगे।


