ताजा खबर

बजट सत्र के बाद सीएम का 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा
08-Mar-2022 4:55 PM
बजट सत्र के बाद सीएम का 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मार्च।
विधानसभा का बजट सत्र खत्म होते ही सीएम भूपेश बघेल प्रदेशभर के दौरे पर निकलेंगे। सीएम बघेल सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। जहां वे रात्रि विश्राम के साथ शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे आम लोगों, समाज सेवायों, व्यापारियों, महिला समूहों, कर्मचारी समूहों के प्रतिनिधियों से सीधे चर्चा कर सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे। सीएम इस दौरा गौठानों में चल रहे लघु उद्योगों का भी अवलोकन करेंगे।


अन्य पोस्ट