ताजा खबर
ग्रामीणों को सावधान रहने के लिये वन-विभाग ने कराई मुनादी
कांकेर, 8 मार्च। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कन्हनपुरी की पहाड़ी में बीते एक सप्ताह से एक मादा तेंदुआ को दो शावकों के साथ देखा जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। वन विभाग ने सतर्कता बरतने के लिये मुनादी कराई है।
जिस पहाड़ी पर मादा को शावकों के साथ देखा गया, वह कन्हनपुरी गांव से लगा हुआ ही है। ग्रामीण इस ओर अपने मवेशियों को चराने के लिये ले जाते हैं। उन्होंने कई बार इस तेंदुए को देखा है। पिछले दिनों एक बकरी को मादा ने अपना शिकार भी बनाया था।
वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क करने के लिये मुनादी कराई है, जिसमें कहा गया है कि मादा तेंदुआ भोजन की तलाश में गांव की ओर बढ़ सकती है। सरपंच को इस बारे में बताया गया है और एक बोर्ड भी लगाकर सावधानी बरतने कहा गया है। रेंजर संदीप सिंह ने बताया कि तेंदुआ व उसके शावकों के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है।
बीते साल अगस्त महीने में जिले के पलेवा गांव में रात के समय तेंदुआ ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को घर से बाहर खींचा था। सुबह उसकी लाश मिली थी। जिले में 4 साल में तेंदुओं के हमले से तीन लोगों और कई मवेशियों की जान जा चुकी है।


