ताजा खबर

बस की टक्कर से पुलिस गाड़ी पलटी, 5 जवान जख्मी
07-Mar-2022 1:18 PM
बस की टक्कर से पुलिस गाड़ी पलटी, 5 जवान जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 7 मार्च। बीती रात अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर गुजरी चौक के समीप रॉयल बस की टक्कर से पुलिस जवानों से भरी गाड़ी पलट गई। हादसे में वाहन में सवार चालक सहित 5 पुलिस जवान घायल हो गए। वहीं  बस चालक सहित स्टाफ मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक रविवार रात रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 एमएस 8542  अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी, वहीं बलरामपुर थाने के पुलिस जवान सूमो वाहन क्रमांक सीजी 03 4627 में बलरामपुर से बिलासपुर किसी काम के लिए जा रहे थे। रात लगभग 11.15 बजे जैसे ही वे लखनपुर गुदरी बाजार के समीप पहुंचे, पीछे से आ रही रॉयल बस के चालक ने ओवरटेक करते हुए पुलिस जवानों की गाड़ी को टक्कर मारते हुए घर के स्लैब से बस जा टकराया।

इस हादसे में पुलिस गाड़ी सडक़ पर पलट गई तथा उसमें सवार चालक सहित पांच जवानों के हाथ, पैरों सहित शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं, वहीं बस में सवार यात्री बाल-बाल बचे। सूचना मिलते ही एंबुलेंस-108 मौके पर पहुंच घायल पुलिस जवानों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए, जहां जवानों का प्राथमिक उपचार किया गया।

घटना के बाद से रॉयल बस के चालक सहित स्टाफ मौके से फरार हो गए। स्थानीय नागरिकों ने बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से रायपुर और बिलासपुर के लिए रवाना किया।


अन्य पोस्ट