ताजा खबर

कलेक्टर एवं.एसपीको दिए आवेदन निरर्थक : रिजवी
06-Mar-2022 7:55 PM
कलेक्टर एवं.एसपीको दिए आवेदन निरर्थक : रिजवी


वरिष्ठ नागरिकों के जीवन एवं सम्पत्ति का संरक्षण पुलिस का दायित्व : रिजवी

रायपुर। मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष,  इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन एवं सम्पत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक अधिनियम सन् 2007 में केन्द्र ने पारित किया है जिसे माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण और कल्याण अधिनियम सन् 2007 नाम दिया है तथा मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ ने सन् 2009 में संज्ञान लेकर स्वीकारते हुए नियम बनाऐं हैं। जिसके क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जा रही है। इस लापरवाही पर सख्ती से पालन किए जाने हेतु मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को पत्र लिखा है तथा सीनियर सिटीजन के जीवन एवं सम्पत्ति को सुरक्षित रखे जाने के तहत कड़े निर्देश डी.एम. एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करने का आदेश जारी करने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट