ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 6 मार्च। हिर्री थाना के उड़ेला गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान उसके दो छोटे बच्चे भी वहीं पर थे। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है।
मिस्त्री का काम करने वाला उड़ेला निवासी लक्ष्मी चंद यादव (28 वर्ष) अपनी पत्नी नेहा यादव (24 वर्ष) और 1 तथा 2 साल के दो बच्चों के साथ रहता था। शनिवार की दोपहर में उसने भाटापारा में रहने वाले अपने साले राजेंद्र यादव को फोन करके बताया कि नेहा की तबीयत खराब है और वह उठ नहीं पा रही है। 2 घंटे बाद जब भाटापारा से राजेंद्र बहन नेहा के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। दोनों बच्चे मां की मौत से बेखबर उसके पास बैठे हुए हैं। उसका लक्ष्मीचंद घर से फरार है।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपी पति पहले कमाने-खाने के लिए दूसरे राज्यों में जा चुका है। उसके बाहर भागने की आशंका है। पूछताछ से पुलिस को पता चला है कि वह अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट और विवाद करता था।



