ताजा खबर

पुरंदेश्वरी के सामने धरम कौशिक और अजय के बीच गरमा गरमी
06-Mar-2022 4:39 PM
पुरंदेश्वरी के सामने धरम कौशिक और अजय के बीच गरमा गरमी

  शिवप्रकाश को हस्तक्षेप करना पड़ा    
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 मार्च
। भाजपा विधायक दल की बैठक में शनिवार को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बीच जमकर कहा सुनी हो गई। राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

पुरंदेश्वरी और शिवप्रकाश ने पहले विधायक दल की बैठक ली थी। इसमें विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी का कहना था कि सदन में विधायकों को धारदार तरीके से विषय को उठाना चाहिए। इस पर पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि सदन में जिस तरह सत्तापक्ष पर हमला होना चाहिए, वह नहीं हो पाता है।

चंद्राकर की बात सुनकर नेता प्रतिपक्ष कौशिक तैश में आ गए। उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में चंद्राकर से कहा कि आपको किसने रोका है? इस पर चंद्राकर ने कहा कि इसमें मना करने की बात नहीं है। सदन में निर्णय लेने की बात है। दोनों के स्वर तेज हो रहे थे तभी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यहां किसी व्यक्ति के लिए बात नहीं हो रही है। किसी को अपने ऊपर नहीं लेना चाहिए। विवाद को बढ़ता देख राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश को हस्तक्षेप करना पड़ा। तब जाकर विवाद शांत हुआ। शिवप्रकाश ने पूरी बातें सुनने के बाद सभी से कहा कि चलिए, अन्य विषयों पर चर्चा करते हैं।

बैठक में विवाद पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में कहा कि बैठक में नोंक-झोंक जैसी कोई बात नहीं हुई।

 


अन्य पोस्ट