ताजा खबर

कोरबा फोरलेन के जमीन अधिग्रहण और मुआवजा घोटाले की जांच करेगी पुलिस की विशेष टीम
06-Mar-2022 1:09 PM
कोरबा फोरलेन के जमीन अधिग्रहण और मुआवजा घोटाले की जांच करेगी पुलिस की विशेष टीम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 6 मार्च।
जिले के तरदा, हरदी बाजार और पतरापाली से कोरबा के बीच बन रहे फोरलेन और नेशनल हाईवे 130 के लिए जमीन के अधिग्रहण और मुआवजे में गड़बड़ी की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक विशेष टीम एडिशनल एसपी अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में बनाई है।

नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू, कोतवाली थाने के प्रभारी रामेंद्र सिंह, बालको नगर थाना प्रभारी विजय चेलक, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक गणेशराम महिलांगे, और प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन को इस टीम में शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि कटघोरा से पतरापाली के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है 2 साल पहले इस के लिए जमीन अधिग्रहण में और मुआवजा बांटने में भारी गड़बड़ी की शिकायत हुई थी लेकिन प्रशासन ने उसकी जांच नहीं कराई और 80 प्रतिशत से ज्यादा मुआवजा बांट भी दिया। शिकायत करने वालों में थाना खार के विधायक मोहित राम क्रिकेटर भी शामिल थे।

जमीन अधिग्रहण के लिए सन 2018 में प्रकाशन हुआ था, तब 814 मुआवजा के प्रकरण बनाए गए थे। दवा अपत्ति मंगाए जाने के बाद इसमें 223 प्रकरण बढ़ गए। अब इनकी संख्या बढ़कर 1037 हो गई है। मुआवजा बांटने में 100 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला होने की बात कही जा रही है।

 


अन्य पोस्ट