ताजा खबर

कॉलगर्ल के संग रंगरेलियां मनाते पकड़ाया रसूखदार व्यापारी
03-Mar-2022 12:09 PM
कॉलगर्ल के संग रंगरेलियां मनाते पकड़ाया रसूखदार व्यापारी

पीटा एक्ट के तहत व्यापारी और युवतियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मार्च। शहर के एक रसूखदार व्यापारी को दुर्ग-भिलाई से पहुंची दो कॉलगर्ल के साथ रंगरेलियां मनाते कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूरा मामला देहव्यापार से जुड़ा भी हो सकता है। व्यापारी को युवतियों के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पुलिस ने व्यापारी और युवतियों के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सराफा लाइन के प्रकाश गोलछा को पुलिस ने दो युवतियों के साथ उसके कार्यालय में दबिश देकर गिरफ्तार किया। सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से गोलछा की गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी। पुलिस की टीमें अलग-अलग इलाकों में गोलछा की हरकतों पर पैनी निगाह रखे हुए थी। इस बीच पुलिस ने जीई रोड स्थित हरिओम आटो सेंटर के ऊपर गोलछा के दफ्तर में धावा बोलकर  तीनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। संदिग्ध हालत में मिलने पर पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े मामलों पर भी तीनों से पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि प्रकाश गोलछा के साथ युवतियों के संबंध पर भी ठोस सुराग मिले हैं। दोनों युवतियां दुर्ग-भिलाई से बुलाई गई थी। सूत्रों का कहना है कि प्रकाश गोलछा इससे पहले भी  दुर्ग सहित दूसरे शहरों के लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाता रहा है। जैसे ही इस कथित कारोबार की भनक पुलिस को लगी, पुलिस ने सुनियोजित तरीके से आरोपी को युवतियों के साथ धरदबोचा। यहां यह बता दें कि प्रकाश गोलछा एक नामी परिवार से है। हालांकि  वह लंबे समय से परिवार से अलग हो गया है। परिवार के लोगों की इस मामले में साख प्रभावित हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश गोलछा की गिरफ्तारी को टालने के लिए कांग्रेस-भाजपा नेताओं ने पुलिस से समझौते का भी प्रयास किया था, लेकिन मौजूदा एसपी संतोष सिंह के असामाजिक गतिविधियों में लगाम कसने की कवायद के चलते पुलिस अफसरों ने ढील देने से मना कर दिया। आखिरकार पुलिस ने गोलछा और युवतियों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

अदालत में पेश करने की तैयारी
पीटा एक्ट के आरोपी गोलछा और युवतियों को गुरुवार दोपहर बाद अदालत में पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि अदालती  कार्रवाई के लिए तीनों को पेश किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी गौरव राय ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा। अदालत के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट