ताजा खबर

यूक्रेन के खारकीएव में रहने वाले भारतीयों के लिए एक और एडवाइज़री, सवारी नहीं, तो पैदल ही निकलें
02-Mar-2022 6:56 PM
यूक्रेन के खारकीएव में रहने वाले भारतीयों के लिए एक और एडवाइज़री, सवारी नहीं, तो पैदल ही निकलें

यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने खारकीएव शहर में रहने वाले भारतीयों के लिए एक और एडवाइज़री जारी की है. दूतावास का कहना है कि अगर उनके पास कोई वाहन नहीं है, बस उपलब्ध नहीं है या अगर वे रेलवे स्टेशन पर हैं, तो पैदल ही वहाँ से निकल लें.

दूतावास का कहना है कि PESOCHIN वहाँ से 11 किलोमीटर दूर है, जबकि BABAYE 12 किलोमीटर और BEZLYUDOVKA 16 किलोमीटर दूर है. दूतावास ने दूसरी एडवाइज़री में कहा कि सभी नागरिक वहाँ से जल्द निकलें और इन इलाक़ों में यूक्रेन के समय के मुताबिक़ शाम छह बजे तक पहुँच जाएँ.

एक दिन पहले ही खारकीएव में एक भारतीय नागरिक की गोलाबारी में मौत हो गई. कर्नाटक के रहने वाले नवीन पास की दुकान में खरीदारी करने गए थे. लेकिन गोलाबारी में उनकी जान चली गई. भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फँसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वहाँ से निकालने का काम शुरू किया है. जिसमें वायु सेना भी लगी हुई है. माना जा रहा है कि अब भी बड़ी संख्या में वहाँ भारतीय नागरिक फँसे हुए हैं. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि वे भारतीयों को वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट