ताजा खबर
5 माह से लापता था बुुजुर्ग मकान मालिक
हत्या या आत्महत्या, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 मार्च। आज बालोद जिला मुख्यालय से लगे झलमला में एक मकान में सेप्टिक टैंक में ही मकान मालिक की लाश मिली है। लाश को सुरक्षित निकालने आज पुलिस ने मकान के पिछले हिस्से में खुदाई की, ताकि लाश जो कि कंकाल के रूप में परिवर्तित हो चुकी है, उसे सुरक्षित निकालकर फॉरेंसिक जांच किया जा सके। फिलहाल लाश मिलने के बाद यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है।

लाश को निकालने के लिए पुलिस को मकान के पिछले हिस्से में सुरंग खोदने की जरूरत पड़ी। मकान में मिली यह लाश बिजली विभाग में सेवानिवृत्त चपरासी की बताई जा रही है, जो कि पिछले 5 महीनों से लापता था। जब पुलिस ने मकान के पिछले हिस्से में खुदाई शुरू की तो आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस विभाग से जानकारी के अनुसार बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झलमला में रहने वाले बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी महेश राम साहू (63 वर्ष) की यह लाश बताई जा रही है, जो कि 23 सितंबर से लापता थे। उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। मंगलवार शाम को मृतक के बेटे ने सेप्टिक टैंक के ऊपर लगे ढक्कन को खोला तो अंदर लाश होने का एहसास हुआ।


