ताजा खबर

स्टेट बैंक में मधुमक्खियों का हमला, बुजुर्ग की मौत, 2 जख्मी
02-Mar-2022 4:51 PM
स्टेट बैंक में मधुमक्खियों का हमला, बुजुर्ग की मौत, 2 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 मार्च।
आज दोपहर मैनपाट कमलेश्वरपुर स्टेट बैंक परिसर में मधुमक्खियों का हमला होने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ लोगों ने बैंक के अंदर घुस कर अपनी जान बचाई, परंतु उसी दौरान बैंक में वृद्धा पेंशन लेने आया दिव्यांग बुजुर्ग भाग नहीं सका। मधुमक्खियों के काटने से उसकी मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।

मैनपाट कमलेश्वरपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे बैंक के ग्राहकों की काफी भीड़ थी। कुछ लोग पैसा निकालने तो कुछ जमा करने के साथ-साथ कई लोग पेंशन के लिए भी पहुंचे हुए थे।

 बताया जा रहा है कि बैंक से कुछ दूर पर लगे एक भवन में आधा दर्जन मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं। अचानक बैंक परिसर में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से वहां अफरा-तफरी की स्थिति कुछ ऐसी बन गई कि लोग गिरते पड़ते अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने बैंक के अंदर घुस कर अपनी जान बचाई।

इस दौरान बैंक परिसर में बैठा एक दिव्यांग बुजुर्ग हीरा नाथ निवासी बरीमा पैर में खराबी होने के कारण वहां से भाग नहीं सका। मधुमक्खियों का झुंड उस पर टूट पड़ा। मधुमक्खियों के हमले से रजनीश पांडे एवं मौजम अली दोनों रोपाखार निवासी घायल हो गए हैं। दिव्यांग बुजुर्ग सहित तीनों घायलों को कमलेश्वरपुर अस्पताल ले जाया गया, परंतु अस्पताल ले जाते ले जाते दिव्यांग बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि वह परिवार के अन्य लोगों के साथ बैंक आया था, परंतु मधुमक्खियों के हमले के दौरान परिवार के अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई।


अन्य पोस्ट