ताजा खबर

हत्या के आरोपी को कांग्रेस नेता के शह पर पुलिस बचा रही
02-Mar-2022 11:00 AM
हत्या के आरोपी को कांग्रेस नेता के शह पर पुलिस बचा रही

मृतक नवीन के पिता का आरोप, विधायक ने आईजी को पत्र लिखकर जांच के लिये कहा  

बिलासपुर, 2 मार्च। मंझवापारा के संतोष महादेव ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस राजनीतिक संरक्षण के चलते बचा रही है। इस संबंध में उन्होंने विधायक शैलेष पांडेय को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञात हो कि नवीन महादेव और उसके मित्र उदय चक्रवर्ती पर कुछ लोगों ने 25 फरवरी को चाकू से हमला किया गया था। इस घटना में नवीन की मौत हो गई, जबकि उदय का रायपुर में इलाज चल रहा है। घटना के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर प्रवास पर थे। पुलिस ने इस मामले में चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से ही मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि हमले में वसीम खान नाम का युवक हाथ था, जिस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

संतोष महादेव ने विधायक शैलेष पांडेय को सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वसीम खान को कांग्रेस नेता अकबर खान का संरक्षण मिला हुआ है। पुलिस ने जानबूझकर उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एक दिन पहले आरोपियों के साथ नवीन की धक्का-मुक्की हुई थी, पर पिता का कहना है कि केवल इतनी बात पर कोई हत्या की वारदात नहीं कर सकता। नवीन के पिता का आरोप है कि वसीम खान नशे के कारोबार में लिप्त है और उसने नाबालिगों के जरिये उसके बेटे की हत्या कराई। नवीन को वसीम खान पहले भी हत्या करने की धमकी दे चुका था।  

संतोष महादेव ने विधायक से मांग की है कि वसीम खान पर पुलिस कार्रवाई के लिये अधिकारियों को निर्देश दें। विधायक ने पत्र को आईजी को भेजा है और उन्हें जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने कहा है।    


अन्य पोस्ट