ताजा खबर
दुनिया में कई धर्मों के लोग रहते हैं. हर धर्म की कोशिश होती है कि वो अपने फॉलोवर्स बढ़ाए. कोई अपने सनातन धर्म की गाथा के जरिये लोगों को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है तो कोई पैसों और अन्य लालच के जरिये. मलेशिया से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने दुनिया के लोगों को दो मत में बांट दिया है. इस देश के मालक्का में एक मस्जिद ने लोगों को नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए ख़ास ऑफर निकाला है. मस्जिद का कहना है कि अगर कोई शख्स लगातार चालीस दिन तक मस्जिद में आकर नमाज अदा करेगा, तो उसे नई बाइक बिलकुल मुफ्त दी जाएगी.
फ्री गिफ्ट भला किसे पसंद नहीं होता? ऐसे में अगर गिफ्ट में एक महंगी बाइक मिल जाए, वो भी धर्म का पालन करते हुए, तो इसमें हर्ज ही क्या है? शायद इसी सोच के साथ मलेशिया के मालक्का में स्थित नूर अस सदाह नाम के मस्जिद ने लोगों को नमाज पढ़ने के बदले बाइक देने की घोषणा की है. मस्जिद के मैनेजमेंट ने यहां एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके तहत उन्हें इनाम में नई बाइक मिलेगी. बदले में उन्हें सिर्फ मस्जिद आकर नमाज पढ़ना होगा.
free bike for namazजीतने वालों को मिलेगी नई बाइक
इस प्रतियोगता का विनर बनने के लिए लोगों को सुबह और रात की प्रेयर के लिए मस्जिद आना होगा. इसके लिए एक रूल है कि लोगों को बिना रुके लगातार चालीस दिन तक ऐसा दोनों टाइम करना होगा. अगर एक दिन या एक समय की नमाज भी मिस हुई, तो आप प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगे. इस प्रतियोगिता को मस्जिद ने Program Istiqamah Subuh dan Isyak Berjemaah 40 Hari नाम दिया है. ये 1 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगा. इसमें चार अलग अलग लेवल की कैटेगरी में प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
free bike for namazबढ़ने लगी है नमाजियों की संख्या
इसमें एक कैटेगरी मस्जिद के आसपास रहने वालों की, दूसरी बाहर के एरिया में रहने वालों की, और तीसरी और चौथी मस्जिद के स्टाफ और महिलाओं के लिए है. प्रतियोगिता में और भी कुछ नियम है. इसमें सिर्फ मुस्लिम हिस्सा लेंगे और वो भी जिनकी उम्र 16 के ऊपर है. मस्जिद के चेयरमैन ने बताया कि इसके पीछे लोगों को मस्जिद में आने प्रेरित करना वजह है. इसका असर भी अब दिखने लगा है. बता दें कि कुछ समय पहले इस मस्जिद ने लगातार नमाज पढ़ने वाले बच्चों को 40 साइकिल गिफ्ट की थी. अब इस कड़ी में बड़ों के लिए बाइक शामिल है.


