ताजा खबर

दुर्लभ बीमारी से जूझ रही सृष्टि को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, सेहत सामान्य होने में लगेंगे 3 महीने
25-Feb-2022 1:59 PM
दुर्लभ बीमारी से जूझ रही सृष्टि को लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, सेहत सामान्य होने में लगेंगे 3 महीने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 25 फरवरी।
दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी टाइप टू से पीडि़त 27 महीने की सृष्टि को दिल्ली के एम्स में आज जोलाजेस्मा इंजेक्शन लगाया गया। यह इंजेक्शन 16 करोड़ रुपए का है, जिसका खर्च कोल इंडिया ने उठाया है।

एसईसीएल कोरबा के दीपका क्षेत्र में कार्यरत ओवरमैन सतीश कुमार रवि की बेटी सृष्टि दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी टाइप टू से पीडि़त है। नवजात शिशुओं में होने वाली इस बीमारी से दिमाग और मेरुदंड की तंत्रिकाओं की कोशिका नष्ट होने लगती है। उसे किसी भी प्रकार का भोजन, तरल पदार्थ लेने और यहां तक सांस लेने में भी कठिनाई होती है। इस दुर्लभ बीमारी के लिए कारगर जोलजेस्मा इंजेक्शन का आविष्कार स्विट्जरलैंड ने किया है। बीमारी का पता चलने पर सतीश कुमार रवि ने अपने सहकर्मियों और मित्रों के माध्यम से इंजेक्शन के लिए रकम जुटाने की कोशिश की लेकिन रकम बहुत बड़ी थी। कोरबा की सांसद डॉ ज्योत्स्ना महंत, श्रमिक संगठनों और अनेक जनप्रतिनिधियों ने कोल इंडिया से मांग की थी कि वह अपने कर्मचारी की बेटी की जान की रक्षा के लिए इस महंगे इंजेक्शन को खरीदने के लिए राशि स्वीकृत करें।

एसईसीएल ने इस संबंध में कोल इंडिया से पत्र व्यवहार किया। बीते नवंबर महीने में कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने एसईसीएल के प्रस्ताव पर इंजेक्शन की राशि 16 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए थे। इसके बाद स्विट्जरलैंड से इंजेक्शन आने में 3 माह लग गए। इस बीच सृष्टि सिम्स में ही भर्ती है। गुरुवार को एम्स के डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन लगा दिया है।

चिकित्सकों के अनुसार उसका स्वास्थ्य पूरी तरह सामान्य होने में 3 माह लग सकते हैं। इस समय भी वेंटिलेटर में ही है।


अन्य पोस्ट