ताजा खबर
रूस के हमलों के बीच भारत ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को दी ये सलाह
24-Feb-2022 1:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यूक्रेन में भारत के दूतावास की ओर से वहाँ रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन की स्थिति काफ़ी अनिश्चित है. एडवाइज़री में कहा गया है- कृपया शांत रहें और जहाँ भी हैं सुरक्षित रहें. जो लोग कीएफ़ की यात्रा कर रहे हैं और वे भी जो पश्चिमी कीएफ़ से आ रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जिस शहर में रह रहे हैं, वहाँ लौट जाएँ.
दूतावास का कहना है कि आगे भी नागरिकों के लिए सूचना और एडवाइज़री जारी की जाएगी. गुरुवार को ही सुबर यूक्रेनियन एयरलाइंस का विमान 182 भारतीय नागरिकों के साथ यूक्रेन से दिल्ली पहुँच गया है.
कुछ दिन पहले एयर इंडिया के विमान से 242 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से लाया गया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


