ताजा खबर

रायगढ़ मामले में गिरफ्तार एक वकील को हाईकोर्ट से मिली जमानत
22-Feb-2022 4:15 PM
रायगढ़ मामले में गिरफ्तार एक वकील को हाईकोर्ट से मिली जमानत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 फरवरी।
नायब तहसीलदार से मारपीट के आरोपी रायगढ़ के एक अधिवक्ता को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों रायगढ़ के राजस्व न्यायालय में वकीलों और अधिकारियों कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद नायब तहसीलदार और एक क्लर्क ने मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने  सात अधिवक्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया था, जिनमें से पांच को गिरफ्तार किया गया।

अधिवक्ता भुवन लाल साव ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन लगाया था, जो खारिज हो गया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका लगाई जिसकी सुनवाई आज जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की बेंच में हुई। अधिवक्ता की ओर से दलील दी गई कि वे घटना में शामिल नहीं थे। वे केवल वहां उपस्थित थे। प्रथम सूचना रिपोर्ट में भी उनका नाम नहीं था। कोर्ट ने गिरफ्तार अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद अंतरिम जमानत दे दी।


अन्य पोस्ट