ताजा खबर

दुर्ग-कवर्धा से सैकड़ों बकरियां चुराने वाला खरगोश गिरोह पकड़ाया
20-Jan-2022 9:34 PM
दुर्ग-कवर्धा से सैकड़ों बकरियां चुराने वाला खरगोश गिरोह पकड़ाया

स्कार्पियो और तीन दर्जन भेड़-बकरियां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 20 जनवरी।
दुर्ग जिले से अब तक सैकड़ों बकरियां चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की कई बकरियाँ गिरोह ने खाकर हजम भी कर ली, लेकिन अंतत: पुलिस के हत्थे चढऩे पर कई चोरियों का इनसे खुलासा हुआ है। इस गिरोह को पकडऩे में सीसीटीवी फुटेज का अहम योगदान पुलिस विभाग को मिला है।

 दुर्ग जिला की अंडा पुलिस ने भेड़ बकरी चोरी करने के आरोप में भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लगभग तीन दर्जन भेड़-बकरियां बरामद हुई है तथा चोरी में इस्तेमाल की जाने वाला वाहन भी जब्त किया गया है। इस गिरोह ने दुर्ग और कबीरधाम जिले में कई बकरियां चोरी की है।

अंडा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम निकुम में 17-18 जनवरी की दरमियानी रात 13 भेड़ और एक बकरी चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए थे। जिसकी रिपोर्ट प्राथी ने अंडा थाना में दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज और आने-जाने वाले के संबंध में ग्रामीणों से पुलिस ने जानकारी हासिल कर जांच कर ही रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला आरोपी ‘खरगोश’ अपने दो साथियों के साथ मिलकर बकरियां बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। अंडा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

आरोपियों ने पहले तो खुद की बकरियां होने की बात कही, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बकरी चोरी की वारदात को स्वीकार लिया। आरोपियों में भिलाई नगर स्टेशन निवासी अरुण कुमार, भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश, मोहम्मद इशाक शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर कई भेड़-बकरी और एक स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद हुई है।

इन्होंने पुलिस को बताया कि दुर्ग जिले के अलावा गिरोह ने कबीरधाम जिले के पिपरिया से 10 बकरी, भसानी कला से 12 बकरी की चोरी कर चुके हैं। आरोपियों ने दुर्ग जिले पाटन क्षेत्र के ग्राम आमापेंड्री में 10 बकरियों की चोरी भी स्वीकार की है। अमूमन ये लोग कुछ मवेशी को भोजन बना लेते थे और कुछ बेच कर रूपये बांट लिया करते थे। इनसे कई मवेशी चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।


अन्य पोस्ट