ताजा खबर
जिपं में पार्वती की जीत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 जनवरी। आज हुए पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस ने एक तरफ़ा कब्जा जमाया है। जिला पंचायत सदस्य व जनपद सदस्य के उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्यशियों की जीत हुई है। जनपद में तो भाजपा समर्थित प्रत्याशी को लंबे अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।
बीजापुर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 कैका का उपचुनाव दिलचस्प रहा। यहां भाजपा समर्थित सरिता कोरसा का मुकाबला कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता अवलम के बीच हुआ। जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता अवलम ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी को लंबे अंतर से परास्त कर दिया।
जिला क्षेत्र क्रमांक 5 नेलसनार से जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पार्वती कश्यप ने करीब नौ सौ वोटों से जीत हासिल की है, जबकि एक पंच भी निर्विरोध हुआ है। वहीं भाजपा समर्थित व जेसीसीजे समर्थित प्रत्याशियों को हार का सामना पड़ा है।
ज्ञात हो कि जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच व पंच के कुल 41 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र से सरपंच के 1 पद के लिए 1 आवेदन व पंच के 7 पद के लिए 7 आवेदन आये। इसी तरह जनपद पंचायत भैरमगढ़ क्षेत्र से पंच के 1 पद के लिए 1 आवेदन। जनपद पंचायत भोपालपटनम क्षेत्र से सरपंच के 1 पद के लिए 2 आवेदन। जबकि पंच के 10 पद के लिए 8 आवेदन थे । जनपद पंचायत उसूर क्षेत्र से सरपंच के 3 पद के लिए 4 आवेदन। वही पंच के 13 पद के लिए 11 आवेदन थे।
40 फीसदी मतदान
पंचायत उपचुनाव के लिए आज हुए मतदान में कुल 18179 मतदाताओं में से 40 फीसदी मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए 37 मतदान केंद्र बनाया गए थे। गुरुवार को मतदान सम्पन्न करा कर सभी 37 मतदान दल वापस लौट आये है।


