ताजा खबर

दहेज प्रताड़ना की एफआईआर पर कार्रवाई नहीं, एसएसपी को पंजाबी समाज ने सौंपा ज्ञापन
19-Jan-2022 10:45 AM
दहेज प्रताड़ना की एफआईआर पर कार्रवाई नहीं, एसएसपी को पंजाबी समाज ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर, 19 जनवरी। पंजाबी समाज ने मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और दहेज प्रताड़ना के आरोपी गोल्ड जिम, रायपुर के संचालक मनमीत सिंह चावला की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

बिलासपुर पंजाबी समाज व महिला मंडल ने ज्ञापन में बताया है कि दयालबंद के सुरेंद्र अजमानी की पुत्री जसप्रीत का विवाह शंकर नगर रायपुर के प्रितपाल सिंह चावला के बेटे मनमीत चावला से पिछले साल हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले जसप्रीत को प्रताड़ित कर रहे थे। वे कम दहेज लाने की बात पर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी देते थे, जिससे तंग आकर जसप्रीत ने इसकी जानकारी अपने माता पिता को दी। पिता सुरेंद्र अजमानी ने रायपुर जाकर लड़की के ससुराल वालों को समझाने और सुलह करने का प्रयास किया लेकिन उनका रवैया दिन-ब-दिन खराब होता गया। अपनी जान पर खतरे को देखते हुए जसप्रीत बिलासपुर आ गईं और यहां महिला थाने में पति तथा ससुराल वालों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 498ए, 506 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज कराया। प्रकरण में अब तक लड़के की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पंजाबी समाज में आक्रोश है।

ज्ञापन सौंपने वालों में लड़की के पिता सुरेंद्र सिंह अजमानी, बिलासपुर पंजाबी समाज के अध्यक्ष जसपाल सेठी, सचिव चंद्रप्रकाश छाबड़ा, बलजीत सिंह खनूजा, मनजीत सिंह अरोरा, अमोलक सिंह टुटेजा, जसपाल जुनेजा, कैप्टन गंभीर, प्रितपाल सिंह गंभीर, सुरेंद्र छाबड़ा, जसपाल छाबड़ा, हरजिंदर सिंह, नवनीत सिंह आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट