ताजा खबर
नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस की रफ्तार से कोहराम मचा है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 2 लाख 71 हज़ार नए केस आए हैं. इस दौरान 314 लोगों की मौत हुई है. अगर शनिवार के आकड़ों से तुलना की जाए तो करीब 3 हज़ार केस का इजाफा हुआ है. शनिवार को 2 लाख 68 हज़ार केस आए थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं. इस बीच महाराष्ट्र से शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आए. यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के 125 नए मामले सामने आए हैं. उधर दिल्ली में केस घटने लगे हैं. हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि संक्रमण की रफ्तार कम टेस्ट के चलते थमी है या फिर कोई और वजह है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20,718 नए मामले सामने आए. पिछले एक दिन में राजधानी में संक्रमण से 30 लोगों की मौत हुई. उधर तमिलनाडु में आज संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार 20 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं.
कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामले घटते दिख रहे हैं. यहां शनिवार को कोविड के 10 हजार 661 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन में संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. उधर पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 6,883 नये मामले सामने आए हैं. प्रदेश में महामारी से 22 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 16,754 हो गई है .


