ताजा खबर
अब सीएम के गृह जिले में जहरली शराब का कहर
15-Jan-2022 9:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पटना, बिहार में जहरीली शराब से मौत की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। एक बार फिर ऐसा हुआ है। लेकिन खास बात यह है कि इस बार यह घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में हुई है। यद्यपि पुलिस जहरीली शराब से मौत नहीं मान रही है। लेकिन स्वजनों का कहना है कि शराब से ही मौत हुई है। जहरीली शराब से मौत की घटनाओं पर नजर डालें तो गोपालगंज और नवादा की घटनाएं तेजी से जेहन में आती हैं। करीब दो महीने पूर्व समस्तीपुर, बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब से करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने विशेष बैठक बुलाई। तब पुलिस-प्रशासन हरकत में आया। कई लोगों की गिरफ्तारियां हुईं। लेकिन एक बार फिर नालंदा में छह की मौत ने टीस को ताजा कर दिया है। (jagran.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


