ताजा खबर

केशकाल घाट में ट्रक गिरा, ड्राइवर घंटों फंसा रहा
15-Jan-2022 8:29 PM
केशकाल घाट में ट्रक गिरा, ड्राइवर घंटों फंसा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 जनवरी।
बस्तर की लाइफलाइन कही जाने वाली केशकाल घाट में बेकाबू ट्रक घाट उतरते वक्त अनियंत्रित होकर से तीसरे मोड़ से सीधा चौथे मोड़ में धराशायी हो गया, जिससे ट्रक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक में ही घंटों फंसा रहा। घटना की जानकारी लगते ही केशकाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच ट्रक ड्राइवर को निकालने का प्रयास कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त ट्रक गिट्टी भरकर ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, तभी केशकाल घाट के तीसरे मोड़ पर अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गयी और सीधे चौथे मोड़ पर जाकर ट्रक पलट गई। इस दुर्घटना से ट्रक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक के अंदर ही ड्राइवर घंटों फंसा रहा।

घटना की जानकारी लगते ही केशकाल पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को किसी तरह निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक में बुरी तरह फंसे ड्राइवर फंसा रहा जिसे निकालने के लिए क्रेन की सहायता लेनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक रात 8.20 मिनट तक ट्रक ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा है उसे निकालने की कोशिश जारी है।
 
पूर्व में केशकाल घाटी में लगातार हो रहे जाम को देखते हुए प्रशासन की ओर से केशकाल में एक क्रेन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन उसे भी कोंडागांव भिजवाया गया, नगर में एक स्थानीय व्यापारी के पास क्रेन है, लेकिन समय पर ड्राइवर उपलब्ध नहीं होने के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ।

केशकाल एसडीओपी भूपतसिंह धनेश्री ने बताया कि क्रेन की आवश्यकता के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत कराया जाएगा, जल्द ही केशकाल में फिर से क्रेन उपलब्ध होगा।


अन्य पोस्ट