ताजा खबर
मेडिकल कार्पोरेशन के प्रीतम राम चेयरमैन, दो और विधायक डायरेक्टर बने
15-Jan-2022 8:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी। सामरी के विधायक डॉ. प्रीतम राम को मेडिकल कार्पोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो विधायक डॉ. विनय जायसवाल, और डॉ. के के ध्रुव के अलावा नीलाभ दुबे को भी संचालक नियुक्त किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


