ताजा खबर

देखें VIDEO : जीपी सिंह से राज उगलवाने कम पड़ गए 2 दिन, पुलिस रिमांड 4 दिन और
14-Jan-2022 6:23 PM
देखें VIDEO : जीपी सिंह से राज उगलवाने कम पड़ गए 2 दिन, पुलिस रिमांड 4 दिन और

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी।
निलंबित एडीजी जीपी सिंह को एसीबी  ने फिर से 4 दिन की पुलिस रिमांड में ले लिया है। पहले मांगे गए 2 दिन की रिमांड अवधि में जांच अधिकारियों का दावा है जीपी सिंह ने कोई सहयोग नहीं किया । एसीबी  ने एक बार फिर 5 दिन की पुलिस रिमांड लेने के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन अदालत ने 4 दिन की  मंजूर किए हैं।

और जीपी सिंह ने कहा..
हम तैयार हैं जितना ले ले रिमांड। एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे फंसाया जा रहा है लेकिन हम ने पूछताछ में किसी तरह की जानकारी देने कोई कमी नहीं की है। एसीबी की टीम जितना चाहे पुलिस रिमांड ले सकती है हम तैयार हैं। जेपी सिंह ने उक्त बातें न्यायालय से निकलने के बाद लिफ्ट पर चढ़ने के पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

 


अन्य पोस्ट