ताजा खबर

जीपी को फिर रिमांड पर लेगी एसीबी, थोड़ी देर में कोर्ट में पेश करेगी
14-Jan-2022 3:33 PM
जीपी को फिर रिमांड पर लेगी एसीबी, थोड़ी देर में कोर्ट में पेश करेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  14 जनवरी।
आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार एडीजी जीपी सिंह को एसीबी थोड़ी देर में अदालत में पेश करेगी। एसीबी, सिंह पर जांच में सहयोग न करने और उनकी निशान देही पर जब्तियां करने को लेकर सप्ताह भर का रिमांड लेने की तैयारी में है। जज लीना अग्रवाल ने 12 जनवरी को , दो दिन की रिमांड दिया था। इसकी अवधि आज खत्म हो रही है।


अन्य पोस्ट