ताजा खबर

बीजेपी का साथ छोड़ने वाले नेताओं पर क्या बोले योगी सरकार के मंत्री
14-Jan-2022 2:30 PM
बीजेपी का साथ छोड़ने वाले नेताओं पर क्या बोले योगी सरकार के मंत्री

 

योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पार्टी और सरकार का साथ छोड़ने वाले नेताओं पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "विधायकों के बीजेपी छोड़ने के कई कारण हैं. कुछ लोग निजी फायदे के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं. कुछ लोगों को डर है कि उन्हें उनकी पसंद की विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया जाएगा. इन लोगों ने पांच साल तक बीजेपी के साथ रहकर मलाई खाने का काम किया है."

उन्होंने आगे कहा, "भाजपा जनता से फीडबैक लेकर टिकट देती और काटती है, जब आपको पता चलता है तो आप भागोगे. अखिलेश जी के यहां तो दरवाजे खुले हुए हैं, सबको भर्ती कर लो, हमें कोई ऐतराज नहीं है. परिणाम वो ही आएगा 300 पार."

पार्टी छोड़ने वाले विधायकों ने पिछड़ों और दलितों का मुद्दा उठाया है. इस बारे में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "राज्य में पिछड़ों और दलितों को गुमराह किया जा रहा है. बीजेपी छोड़ने वाले विधायक पिछड़ों और दलितों के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई गई 10 योजनाओं के नाम बताकर देखें. समाजवादी पार्टी केवल मुसलमानों और यादवों के लिए काम करती है. मैं उनसे ये कहना चाहता हूं कि अन्य पिछड़ी जातियां कभी भी मुसलमानों और यादवों का साथ नहीं देंगी." (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट