ताजा खबर
हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने की लीड ख़बर लगाई है- अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ. जागरण ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, कई दिनों तक चल रही तमाम अटकलों को विराम देते हुए भाजपा नेतृत्व ने तय कर लिया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
दैनिक जागरण ने लिखा है, ''नई दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में दो दिनों तक चली मैराथन बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है. अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद औपचारिक घोषणा होना बाक़ी है. भाजपा ने संघर्षपूर्ण नज़र आ रहे इस चुनाव में निर्माणाधीन राम मंदिर और योगी के सहारे हिन्दुत्व का रंग गाढ़ा कर प्रदेश भर में भगवा लहर चलाने की तैयारी कर ली है. गोरखपुर से पाँच बार सांसद रहे योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 2017 में जब बीजेपी की प्रचंड जीत हुई थी तो योगी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे. पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री विधानपरिषद के ज़रिए बनाया था. इस बार चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जा रहा है.'' (bbc.com)


