ताजा खबर
महिला आयोग ने एसपी से मांगी रिपोर्ट
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। जशपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। अबकी बार यहां 8 साल के बच्चे का अंबिकापुर ले जाकर खतना करा दिया गया।
जिले की एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे के मुताबिक थाना सन्ना क्षेत्र के निवासी प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 8 साल के बच्चे का खतना करा दिया गया है। शिकायत के परिप्रेक्ष्य में बालक तथा उनके परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर 295 ए, 34 एवं 322 तथा धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के अंतर्गत 3 महिलाओं के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। इसमें दो महिला आरोपियों, बच्चे की मां और नानी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सन्ना क्षेत्र के नगरटोली निवासी दलित युवक ने हर्राडीपा डुमरटोली निवासी एक मुस्लिम लड़की से करीब 10 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों के दो बच्चे 8 साल का बेटा और 6 साल की एक बेटी है। 21 नवंबर को उसका 8 साल का बेटा अपनी मां के साथ ननिहाल गया था। युवक का आरोप है कि उसके ससुराल वाले बच्चे को लेकर हर्राडीपा से आस्ता ले गए और फिर वहां से अंबिकापुर ले जाकर उसका खतना कर दिया।
बच्चे के पिता का कहना है कि खतना कराने की जानकारी उसे भी नहीं दी गई। उसे इसका पता ही नहीं चला और चोरी-छिपे यह काम किया गया। कुछ दिन पहले ही उसे इसकी जानकारी लगी। इसका पता परिवार और समाज के लोगों को लगा तो सभी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार रात थाने में शिकायत की गई थी।
इसकी खबर फैली तो अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, हित रक्षा प्रमुख रामप्रकाश पाण्डेय देर रात थाने पहुंच गए। वहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। घटना को लेकर लोगों में काफी रोष था।
घटना पर आईजी अजय यादव का कहना है कि इस बच्चे के पिता ने पुलिस से शिकायत की कि उसके बेटे का खतना उसकी जानकारी के बिना कराया गया। पुलिस से चाइल्ड लाइन में बच्चे ने भी कहा कि उसका खतना जबरदस्ती करवाया गया।
इधर महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। अध्यक्ष किरणमयी नायक ने छत्तीसगढ़ से कहा कि मामले की सूचना मिली है, जिला प्रशासन से जानकारी ली जा रही है। उसके बाद कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।


