ताजा खबर
कलेक्टर ने जारी की केवल नोटिस, खानापूर्ति हो रही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 से सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु होने पर आश्रित को तत्परता से एक माह के भीतर अनुकंपा नियुक्ति देने और इसमें घूस लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। पर मुंगेली जिले में सहकारी समिति के सेल्समैन के पद पर नियुक्ति के लिए समिति के सीईओ और सहायक पंजीयक पर मोटी रकम वसूलने की शिकायत सामने आई है।

मुंगेली की सहकारी समिति के सीईओ एनके कश्यप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले हुक कुमार साहू के बेटे मेघनाथ साहू से शिकायत कर रहे हैं कि नियुक्ति के लिए तुमको डेढ़ लाख रुपए देने थे पर केवल एक लाख दिए। 50 हजार की व्यवस्था और करो। क्योंकि सहायक पंजीयक उत्तर कौशिक को और पैसे पहुंचाने हैं। मैंने 50 हजार रुपए अपने पास रखे हैं और सहायक पंजीयक को 50 हजार और देना है।
बातचीत से पता चलता है कि सीईओ ने मेघनाथ को घूस के बाकी रुपयों के लिए बार बार बुला कर धमकाया है। वीडियो में वह कहते हुए दिख रहा है कि मैं तुझे हवा में उड़ा दूंगा।
मृतक हुक कुमार के बेटे ने इस मामले की शिकायत वीडियो फुटेज के साथ सहकारिता पंजीयक से भी की है। उसने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि एक माह के भीतर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए पर उसे 4 महीने रिश्वत नहीं मिलने के कारण लटकाया गया। उसका वेतन भी जारी नहीं हो रहा है।
जानकारी मिली है कि कलेक्टर अजीत वसंत ने वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ को बुलाकर फटकार लगाई। सहायक पंजीयक कौशिक को भी बुला कर पूछताछ की गई। उनका कहना है कि मुझे लेन-देन के बारे में कुछ पता नहीं। वेतन देना भी मेरे हाथ में नहीं है। वेतन क्यों रुका है यह पता करना होगा।
फिलहाल कलेक्टर ने कोई जांच बिठाने के बजाय दोनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिला पंजीयक की तरफ से भी इस गंभीर मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


