ताजा खबर

घर में घुसा था चोर, चोरी के बीच में बनाने लगा खिचड़ी, इस चक्कर में पकड़ा गया
12-Jan-2022 5:20 PM
घर में घुसा था चोर, चोरी के बीच में बनाने लगा खिचड़ी, इस चक्कर में पकड़ा गया

अगर आपको पता चले कि खिचड़ी पकाना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. ये सुनकर हो गए न हैरान? लेकिन, एक शख्स है जिसको खिचड़ी बनाने की कीमत चुकानी पड़ी है. दरअसल, एक चोर जो घर में चोरी करने के लिए घुसा था, उसको भूख लगी तो वहो वहीं खिचड़ी पकाने लगा और बस फिर क्या था, उसकी इसी गलती की वजह से वो पुलिस के हाथों पकड़ा गया. असम पुलिस ने मंगलवार को इस घटना का के बारे ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है. पोस्ट के मुताबिक, पुलिस ने चोर को गुवाहाटी में गिरफ्तार किया था. यह अजीबोगरीब मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

असम पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, "इसके कई स्वास्थ्य लाभों के बावजूद, चोरी की कोशिश के दौरान खिचड़ी पकाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. "चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और गुवाहाटी पुलिस उसे कुछ गर्म भोजन परोस रही है."

इस बीच, डकैती की कोशिश पर असम पुलिस के मजाकिया अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

 


अन्य पोस्ट