ताजा खबर

कलेक्टर के खिलाफ भृत्य ने की सीएम से शिकायत, जातिगत गालियां देकर मारपीट का आरोप
12-Jan-2022 5:19 PM
कलेक्टर के खिलाफ भृत्य ने की सीएम से शिकायत, जातिगत गालियां देकर मारपीट का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर-रामानुजगंज, 12 जनवरी।
कलेक्टर बंगले में काम करने वाले अर्दली शिवनारायण राम ने उन पर जातिगत गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मारने की शिकायत की है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए आवेदन में शिवनारायण राम ने कहा है कि वह जिला कार्यालय में सन् 2012 से पदस्थ है। मुझे कलेक्टर बंगले में प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक की ड्यूटी दी गई है। रविवार 9 जनवरी को जब वह ड्यूटी पर पहुंचा, तब कलेक्टर ने करीब 9:15 बजे बंगले का बेल बजाया, तब मैं उनके समक्ष उपस्थित हुआ। मेरे सामने आते ही कलेक्टर ने मुझे आदिवासी बताकर गाली गलौज की और भगा दिया। इस घटना से मेरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहा है। यह घटना आगे भी किसी के साथ हो सकती है अतः उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। आवेदक ने बताया है कि कलेक्टर दर पर कार्य करने वाले अन्य 5 कर्मचारी घटना के दौरान वहां उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट