ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय सचिव के साथ छत्तीसगढ़ चंद्रनाहू कुर्मी समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं।
आज छत्तीसगढ़ चंद्रनाहू कुर्मी समाज का सम्मेलन शहर के बागबाहरा रोड स्थित छत्तीसगढ़ स्कूल में आयोजित है। कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दिव्यांग पटेल सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधि शांति व्यवस्था बनाने में अपनी-अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं। आम लोगों के आने-जाने के लिए चंद्रोदय स्कूल की ओर से वीआईपी गेट बनाया गया है। वहीं सामान्य एंट्री, एग्जिट के साथ ही मंच व्यवस्था के अलावा पार्किंग व्यवस्था किए गये हैं। दिए गए।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए मचेवा हेलीपेड पहुंचे थे। हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
चंद्रनाहू शिक्षण समिति के दाउलाल चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, चमन चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, तोषण कन्नौजे सहित प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।