ताजा खबर
मजदूर से भरी गाड़ी पलटी, तीन महिला की मौत
10-Jun-2021 9:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। डोंगरगांव के नजदीक गुरुवार देर शाम को एक निजी कारखाने से काम कर घर लौट रही मजदूरों से भरी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन महिला श्रमिकों की मौत हो गई।
बताया गया है कि शाम को रोज की तरह एबीस समूह के बरसन टोलागांव के फैक्ट्री से मजदूरों का एक दल कंपनी के वाहन मे सवार होकर घर लौट रहा था। अर्जुनी-रातापायली के पास अचानक वाहन पलट गई। घटना के वक्त वाहन में करीब 17 मजदूर सवार थे।
बताया गया है कि क्षमता से अधिक सवारी होने से हादसा हुआ है। घटना में दो महिला श्रमिक की जहां मौके पर जान चली गई वहीं एक महिला मजदूर ने राजनांदगांव के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे