कोरबा

कटघोरा में फायरिंग कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, सरगना अब भी फरार
26-Sep-2025 2:13 PM
कटघोरा में फायरिंग कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, सरगना अब भी फरार

कोरबा, 26 सितंबर। कटघोरा के कसनिया इलाके में हुई फायरिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों दुर्गेश पांडेय, हर्ष सिंह और आशीष जांगड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन इस पूरे मामले का मुख्य साज़िशकर्ता शक्ति सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद षड्यंत्र की पूरी कहानी सामने आएगी।

बुधवार की रात बाइक सवार युवकों ने कसनिया में रहने वाले इब्राहिम मेमन की दुकान और घर पर गोली चलाई। घटना के समय घर के लोग बाहर निकले तो हमलावर भाग निकले। प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश निवासी शूटर दुर्गेश पांडेय को मौके पर ही पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि उसे फायरिंग के लिए 10 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी और असल योजना इब्राहिम के बेटे तौफिक को गोली मारकर दहशत फैलाने की थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात के बाद दुर्गेश ने कपड़े बदलकर बस में भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। गुरुवार को पुलिस ने उसे पनाह देने वाले आशीष जांगड़े और हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

इस हमले के पीछे तौफिक के अंतरजातीय विवाह को कारण माना जा रहा है। घटना के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस, घटना में इस्तेमाल बाइक और आरोपियों की निशानदेही पर झाड़ियों से बरामद देसी कट्टा जब्त किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी शक्ति सिंह की तलाश जारी है।

 


अन्य पोस्ट