कोरबा
कोरबा, 25 सितंबर। कटघोरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। कसनिया मार्ग स्थित एक मकान को निशाना बनाकर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की। गोलियां शटर और मुख्य दरवाजे पर लगीं, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर एक आरोपी को लोगों की मदद से पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
मकान मालिक वसीम मेमन ने बताया कि घटना के समय वह घर के भीतर थे। अचानक दो गोलियों की आवाज आई और वे बाहर निकले तो देखा कि एक गोली शटर में और दूसरी घर के दरवाजे में लगी है। वसीम का कहना है कि उनके छोटे भाई का एक अंतरजातीय विवाह संबंधी मामले को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। आशंका है कि उसी से जुड़े लोग इस वारदात के पीछे हो सकते हैं।
पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह जांच का विषय है कि पकड़ा गया आरोपी खुद गोली चलाने वाला है या किसी और के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।


