कोरबा

कोरबा में मतांतरण के विवाद पर बवाल, पादरी समेत चार पर अपराध दर्ज
25-Sep-2025 6:10 PM
कोरबा में मतांतरण के विवाद पर बवाल, पादरी समेत चार पर अपराध दर्ज

कोरबा, 25 सितंबर। कोरबा जिले के पथरीपारा में मंगलवार देर रात मतांतरण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। हाल ही में ईसाई धर्म अपनाने वाले दीपक बरेठ के घर में पादरी समेत 35 लोगों की मौजूदगी पर मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताई। मतांतरण की आशंका से नाराज लोगों ने मकान को घेर लिया। इसी बीच हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल तैनात किया गया।

बजरंग दल संयोजक राणा मुखर्जी ने आरोप लगाया कि दीपक बरेठ ने डेढ़ साल पहले मकान खरीदा था, जिसके बाद से वहां संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। मंगलवार रात पादरी जगरिया मामन और कुछ प्रचारक पहुंचे, जिस पर मोहल्ले वालों और कार्यकर्ताओं ने मतांतरण कराने का आरोप लगाया। मकान के अंदर मौजूद लोग दरवाजे तक आ गए और विरोध करने वालों को अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान पुलिस पहुंची और पादरी जगरिया मामन समेत कुछ लोगों को थाने ले गई। रात को मामला शांत हुआ, लेकिन बाद में पादरी समेत चार लोगों पर मतांतरण का प्रयास करने का अपराध दर्ज किया गया।

बुधवार दोपहर को मामला फिर तूल पकड़ गया। बजरंग दल और ईसाई समाज के लोग रामपुर सिविल लाइन थाने पहुंच गए। ईसाई समाज ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। यहां दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ा, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर स्थिति को काबू में किया। इसके बावजूद बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक ईसाई युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में चोट आई। घायल युवक को अस्पताल भेजा गया।


अन्य पोस्ट