कोरबा

तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की डूबकर मौत, सभी पुलिसकर्मियों के बेटे
06-Sep-2025 2:24 PM
तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की डूबकर मौत, सभी पुलिसकर्मियों के बेटे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
कोरबा, 6 सितंबर।
शुक्रवार दोपहर स्थानीय रिसदी तालाब में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे में पुलिसकर्मियों के बेटे युवराज सिंह ठाकुर (9), प्रिंस जगत (12) और आकाश लकड़ा (13) अपनी जान गंवा बैठे।

जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे तालाब में स्नान करने गए थे। खेल-खेल में वे गहरे हिस्से में पहुंच गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। तुरंत घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई।

खबर मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों और बचाव दल की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

 


अन्य पोस्ट