कोरबा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 16 अगस्त। शहर की सड़कों पर रफ्तार और शोरगुल से उपद्रव मचाने वाले आठ युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों और नाकेबंदी प्वाइंट पर पुलिस टीम ने ऐसे बाइक सवारों को पकड़ा, जो खतरनाक स्टंट कर रहे थे और मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। पकड़े गए युवकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और प्रकरण न्यायालय भेजा जाएगा।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसी हरकत करने पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे, जिसमें वाहन जब्ती और जेल की सजा भी शामिल है।
पकड़े गए युवक कोरबा के रहने वाले हैं। इनमें प्रथम वायवाची, आशीष कोकासिंह, शशिकांत खुट्टे, प्रदुम साहू, भोलाशाह, सनी यादव, शशिकांत नागर और धनराम महंत शामिल हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट लगाकर चलें और अनावश्यक शोरगुल व स्टंट से बचें, ताकि शहर का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहे।


