कोरबा

जेल से फरार तीन आरोपी पकड़े गए, एक की तलाश, 10 हजार इनाम का ऐलान
07-Aug-2025 2:04 PM
जेल से फरार तीन आरोपी पकड़े गए, एक की तलाश, 10 हजार इनाम का ऐलान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

कोरबा, 7 अगस्त। कोरबा जिला जेल से फरार चार आरोपियों में से तीन को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल में बंद थे और 2 अगस्त की रात जेल से फरार हो गए थे। अब एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी सारण सिंकू  बालको थाना क्षेत्र का, राजा कंवर  राजगामार चौकी क्षेत्र का निवासी तथा दशरथ सिदार  सिविल लाइन थाना क्षेत्र का निवासी है। इनमें से दो आरोपियों को रायगढ़ से और एक को कोरबा शहर से पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। चौथा आरोपी चंद्रशेखर राठिया अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। फरार आरोपी की जानकारी देने वालों को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस जांच में पता चला है कि एक आरोपी की प्रेमिका बार-बार पुलिस को गुमराह कर रही थी और झूठी जानकारी देकर आरोपी को छिपने में मदद कर रही थी। उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट