कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 24 जुलाई। टीपी नगर कोरबा स्थित ओएनसी बार और पाम मॉल के बाहर 6 जुलाई की रात शराब के नशे में हंगामा करने वाले युवक को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मामला है, जिसमें एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा के नाम से जमकर वायरल हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, युवक और युवती ने शराब पीकर मॉल के बाहर उपद्रव किया और बीच सड़क पर मारपीट करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस जब मामला शांत कराने लगी, तो दोनों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
इस मामले में सीएसईबी चौकी, थाना सिविल लाइन रामपुर में आरोपी युवक अभिषेक सिंह उर्फ छोटू (उम्र 31), निवासी मुडापार, कोरबा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे 23 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटी भी जब्त की है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रही युवती की पहचान कर ली गई है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।