कोरबा

अटल परिसर का उद्घाटन, 72 नए कामों के लिए 18 करोड़ की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 21 जुलाई। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में रविवार को लगभग 30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने 74 कार्यों के भूमिपूजन (24.76 करोड़ रुपये) और 19 कार्यों के लोकार्पण (4.60 करोड़ रुपये) किए। उन्होंने विवेकानंद उद्यान के सामने बने अटल परिसर का उद्घाटन किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम में मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर संजु देवी राजपूत और सभापति नूतन सिंह ठाकुर भी शामिल हुए।
अरुण साव ने कहा कि कोरबा नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। शहर को और स्वच्छ बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील की कि जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही शहर को भी अपना समझकर साफ-सुथरा रखें।
साव ने कोरबा के लिए 72 और कार्यों के लिए 18 करोड़ रुपये की घोषणा की और बताया कि कोरबा नगर निगम को अब तक 280 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जा चुके हैं। मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि डीएमएफ और अन्य स्रोतों से भी कोरबा के हर वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कोरबा को स्वच्छता में देश में नंबर वन बनाने की अपील की।