कोरबा

कोरबा के वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में मारपीट, नशे में धुत युवती का हाईवोल्टेज हंगामा
08-Jul-2025 12:53 PM
कोरबा के वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में मारपीट, नशे में धुत युवती का हाईवोल्टेज हंगामा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 8 जुलाई । कोरबा के पॉम मॉल में चल रहे वन नाइट क्लब के बाहर सोमवार देर रात हंगामे का माहौल बन गया। दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और एक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। इस दौरान एक थार वाहन में तोड़फोड़ की गई। नशे में धुत युवती सड़क पर चिल्लाती रही और पुलिस से भी जमकर बहस की।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉम मॉल का है, जहां वन नाइट क्लब संचालित होता है। यहां देर रात दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। गुस्से में आकर एक पक्ष ने थार गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।

मारपीट के बीच एक युवती भी शामिल थी, जो शराब के नशे में धुत थी। वह खुद को पीछे बैठे युवक की पत्नी बता रही थी और पुलिस से बहस कर रही थी। उसका यह हंगामा वहां खड़े लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन नाइट क्लब अब शराब और हंगामे का अड्डा बनता जा रहा है। पहले भी यहां कई बार लड़ाई-झगड़े और बदसलूकी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी में भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट