कोरबा

तेज रफ्तार नशेड़ी चालक की कार ने मचाया कहर, दो की मौत, मासूम बच्ची सहित तीन घायल
04-Jul-2025 2:21 PM
 तेज रफ्तार नशेड़ी चालक की कार ने मचाया कहर, दो की मौत, मासूम बच्ची सहित तीन घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

कोरबा, 4 जुलाई। कोरबा शहर में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार ने तांडव मचा दिया। शराब के नशे में धुत चालक की बेकाबू स्विफ्ट कार ने कई लोगों को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बीती रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 ने पहले आईटीआई चौक के पास दो मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को टक्कर मारी। इसके बाद भी कार नहीं रुकी और सामने से आ रही एक और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक कार में फंस गई और चालक उसे करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया। आखिर में कार सड़क किनारे लगे साइनबोर्ड से टकराकर रुकी।

हादसे में पथरीपारा निवासी 75 वर्षीय मोहम्मद इसराइल और आईटीआई चौक निवासी 21 वर्षीय छोटेलाल साहनी की मौत हो गई। तीन अन्य घायलों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है, जो बाइक से गिरकर घायल हो गई।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शराबी कार चालक राहुल यादव को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने भी आरोपी को पीटा। किसी तरह पुलिस ने राहुल यादव को भीड़ से निकालकर थाने पहुंचाया।

आरोपी के हाथ में फ्रैक्चर था और प्लास्टर चढ़ा हुआ था, इसके बावजूद वह तेज रफ्तार में कार चला रहा था। पुलिस के मुताबिक राहुल यादव सीएसईबी का कर्मचारी है और नशे की हालत में यह हादसा किया।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और 110 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट