कोरबा
लोन रिकवरी के लिए महिला को धमकी, एचडीएफसी एजेंट गिरफ्तार
02-May-2025 1:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 मई। कोरबा जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की ठगी का शिकार हुईं महिलाओं को लोन रिकवरी के नाम पर डराने-धमकाने वाले एजेंटों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक ऐसे मामलों में 11 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
इसी कड़ी में, चौकी सर्वमंगला की राजकुमारी केवट ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि एचडीएफसी बैंक कोरबा के रिकवरी एजेंट अमर सिंह ठाकुर उसके घर के पास आकर गाली-गलौज कर रहा था और मारपीट की कोशिश की। शिकायत पर चौकी सर्वमंगला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, धारा 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे