कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 मई। श्यांग थाना क्षेत्र के छिरहट गांव में वृद्धा इतवारी मंझवार (उम्र 65 वर्ष) की हत्या का कोरबा पुलिस ने खुलासा कर आरोपी धोबी राम मंझवार (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के लिए पैसे मांगने पर मना करने से नाराज होकर वृद्धा के सिर पर डंडे से हमला किया था, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना 30 अप्रैल की रात हुई। प्रार्थी बीरसिंह मंझवार ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ इतवारी मंझवार के घर से अचानक चीख-पुकार की आवाज आई। वह और गांव की महिला रतियाना बाई दौडक़र पहुंचे, तो देखा कि वृद्धा के सिर से खून बह रहा था। पूछने पर वृद्धा ने बताया कि कोई युवक घर में घुसा, गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और डंडे से सिर पर वार कर भाग गया। घायल वृद्धा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 1 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी धोबी राम ने शराब के लिए वृद्धा से पैसे मांगे थे। मना करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।