कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 अप्रैल। जिले के दादर देहान पारा में एक विवाहिता ने मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक पूनम यादव की शादी वर्ष 2021 में लहा यादव से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। मायके पक्ष के मुताबिक चार साल के वैवाहिक जीवन में संतान न होने पर ससुराल पक्ष उसे लगातार ताने और मानसिक यातनाएं देते थे।
रविवार रात पूनम ने रात का खाना खाकर अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया, जबकि उसका पति बाहर वाले कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिवारवालों ने खिड़की से झांककर देखा। पूनम फांसी के फंदे से लटकी मिली। सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई की।
मायके पक्ष का कहना है कि पूनम को अक्सर मारा-पीटा जाता था और बच्चे न होने पर उसे अपमानित किया जाता था। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि पूनम की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है।
पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। मानिकपुर चौकी के एएसआई सुदामा पाटले ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।