कोरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 13 अप्रैल। जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों द्वारा महिलाओं को कर्ज वसूली के नाम पर धमकाने और ठगी के मामलों में कोरबा पुलिस ने बीते कुछ दिनों के भीतर 10 एजेंटों की गिरफ्तारी की है। पुलिस फ्लोरा मैक्स कंपनी सहित अन्य माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक 11 प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई हैं। इनमें से 9 मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष मामलों में आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बंधन बैंक के एजेंट करन जटवार और अजय यादव, एचडीएफसी बैंक के एजेंट गौतम उपाध्याय, पवन दुबे और अरुण लकड़ा, साथ ही एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस के एजेंट अभिषेक यादव, पुष्पेंद्र खरवार, सोनू खान, रमेश साहू और देव टंडन शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी धमकियों या ठगी का शिकार होने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें, ताकि दोषियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की जा सके।