कोरबा

सवारी ढो रही 12 माल ढोने वाली गाडिय़ों का चालान
23-May-2024 1:30 PM
सवारी ढो रही 12 माल ढोने वाली गाडिय़ों का चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 मई।
कबीरधाम जिले में हुई दुर्घटना के बाद जिले की पुलिस मालवाहक गाडिय़ों में सवारी बैठाने वालों के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार को इस अभियान के दौरान 12 वाहनों को पकड़ा गया, जिनका चालान काटा गया।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर मुख्य मार्ग, चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग की गई। इसी कड़ी में थाना चौकी एवं यातायात के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।  कोरबा पुलिस ने कुल  12 मालवाहक गाडिय़ों पर चलानी कार्यवाही की और कुल 30300 समन शुल्क जमा कराया। गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीड वाहन चलने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट